Follow us on:
Jeevan Jyoti Dharmarth Trust
Save the Humanity
Call us at:
9149036920
Mail us at:
jeevanjyoti.haridwar@gmail.com
Home Page
About Us
About Us
Vision & Mission
Legal Documents
Aim & Objective
What We Do ?
Poor Child Education
Women Empowerment
Youth, Poor Widows and Oppressed Women
Old Age Citizens
Physically or Mentally Handicapped
Famine, Storm, Earthquake, Flood, Epidemic
Medical Health Services for Helpless
Enviornment Protection
Members
Trust Membership
Donation
Events Gallery
Contact Us
Aim & Objective
समाज में कुपोषित बच्चो व किशोर जो समाज में अन्य बुरी आदतों से ग्रषित व नौजवानो को जीवन के सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करना व बुरी आदतों से छुटकारा दिलवाना व अबला विधवा व समाज से त्रिस्कृत महिलाओ को जीवन जीने के लिए प्रेरित करना व स्वरोजगार प्रदान करने हेतु प्रशिक्षित करना व वृद्ध और असहाय बीमार लोगो का उपचार कराना एवंम एम्बुलेंस आदि की व्यवस्था कराना व रहन सेहन भरण पोषण करने के वृद्ध आश्रम की व्यवस्था करना आदि है।
महिलाओं व लड़कियों को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने हेतु सिलाई मशीन, कंप्यूटर, इत्यादि सिखाना तथा महिलाओ को कंस्ट्रक्शन वर्क में मजदूरी से निकाल कर राज मिस्त्री इत्यादि का मुफ्त प्रशिक्षण दिलवाना।
विद्यालयों, अनाथालयो, बाल सुधार गृह, नारी निकेतन , नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना, अनुरक्षण, संचालन आदि करना।
शारीरिक रूप से विकलांग एवंम अक्षम या मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों के लिए संस्थानों का विकास एवंम स्थापना, संचालन अनुरक्षण करना एवंम उनको शिक्षा भोजन कपडे, या अन्य प्रकार से सहायता उपलब्ध करवाना।
प्रदुषण (जल, वायु, भूमि) एवंम वातावरण को शुद्ध रखने हेतु प्रयास करना एवंम जान जागरण से जागरूकता करना एवंम वातावरण की शुद्धि हेतु वृक्षारोपण करवाना एवंम जल संरक्षण करवाना।
आम जनता के उपयोग हेतु चिकित्सा महाविद्यालय, परिचारिका संस्थान, औषधालयों, बाल कल्याण केन्द्रो, अथवा इसी जैसे पारमार्थिक संस्थानों की स्थापना करना, विकास करना अनुरक्षण करना इत्यादि।
समाज के द्वारा त्रिस्क्रत वृद्ध व्यक्तियों के लिए रहने व खाने व समस्त दवाई इत्यादि जो उन्हें आवश्यकता हो उसकी पूर्ति करना।
भारत के सांस्कृतिक विरासत को जिसमे धार्मिक आध्यात्मिक ऐतिहासिक सामाजिक विरासत को विश्व एवंम भारत के जन मानस तक पहुंचाने एवंम पुनर्जागरण हेतु धार्मिक तथा ऐतिहासिक स्थलों तथा भ्रमण करवाना एवं प्रचार प्रसार करना।
महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु उन्हें रोजगार पूरक शिक्षा देना एवं रोजगार पूरक संस्थानों की स्थापना करना।
ग़रीब व दलित् बच्चो को मुफ्त शिक्षा प्रदान कराना व उनके समस्त खर्चे जैसे कॉपी किताबें, ड्रेस, मिडडेमील, इत्यादि की वयवस्था करना।
गरीब व दलित एवंम अनाथ बच्चो व युवाओ को रोजगार के लिए प्रशिक्षित कराना जैसे इलेक्ट्रिकल, मकेनिकल, प्लम्बर, कारपेन्टर, इलेक्ट्रॉनिक इत्यादि और अन्य कार्यो में भी प्रशिक्षित कराना।
प्राकृतिक आपदाओं जैसे अकाल, तूफ़ान, भूकंप, बाढ़, आगजनी, महामारी, आदि के समय में पीड़ित जरूरत मंद लोगो की भोजन, व रहने की सहायता प्रदान एवंम राहत सामग्री प्रदान करना एवंम ऐसे राहत कार्यो में लगी संस्थाओ को दान एवंम अन्य राहत प्रदान करना।
आम जनता के उपयोग हेतु उद्दानो, बगीचों, व्यायामशाला खेल कूद मंडलों,विश्राम ग्रहो आदि की स्थापना, संचालन, अनुरक्षण तथा समर्थन करना एवंम आर्थिक सहयोग देना।
विद्यार्थियों के उपयोग हेतु तथा साथ ही आम जनता में ज्ञान के प्रसार एवंम शिक्षा की वृद्धि तथा विकास हेतु महाविद्यालयों, पुस्तकालयों वाचनालयों, विश्वविद्यालयों, प्रयोगशालाओं, शिक्षा के क्षेत्र में शोध एवंम अन्य रोजगार परक संस्थानों की स्थापना, संचालन समर्थन अनुरक्षण एवंम सहयोग प्रदान करना।
भारत एवं विश्व में योग का प्रचार करना, योग साधना एवंम योग संस्थानों की स्थापना करना। योग चिकित्सा, आयुर्वेद एवंम प्राकृतिक चिकित्सा की स्थापना एवंम प्रसार करना।
आम जन मानस के सहायतार्थ निशुल्क न्यायिक प्रक्रिया की जानकारी एवंम न्यायालय प्रक्रिया में मदद हेतु कानूनी सलाह एवंम कानूनी मदद उपलब्ध करवाना।
आम जन मानस तक माँ गंगा का विशुद्ध गंगा जल ( गौमुख, हरिद्वार, ऋषिकेश से) को पुरे भारत एवंम अन्यत्र स्थानों तक निशुल्क उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करना एवंम गंगा एवं अन्य नदियों के जल को आम जन मानस द्वारा प्रदूषित न करने के लिए अभियान चलाकर प्रेरित एवं प्रसारित करना शुद्ध व साफ़ सफाई हेतु प्रयासरत रहना व उक्त किर्या कलाप का प्रचार प्रसार करना।
जनजागरण एवं भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करना एवं संगीत के उत्थान हेतु संगीत विद्यालय एवं संगीत में रूचि रखने वालो को आगे बढ़ने में सहयोग देना।